प्रधानमंत्री मोदी के लिए मां गंगा से मांगा आशीर्वाद, गंगा आरती भी

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी से लगातार तीसरी बार भाजपा से लोकसभा का टिकट मिलने पर नमामि गंगे के सदस्यों ने रविवार को अस्सीघाट पर मां गंगा की आरती उतारी। प्रधानमंत्री की तस्वीर लेकर मां गंगा की आरती उतारकर रिकार्ड जीत का आशीर्वाद भी मांगा । सुशासन और गरीब कल्याण के लिए मोदी सरकार की कटिबद्धता के लिए मां गंगा को भोग, प्रसाद, फल अर्पित किया गया ।

काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर नागरिक तक सुविधा पहुंचाने , सुशासन और गरीब कल्याण के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रार्थना की । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि मां गंगा का आशीर्वाद मांगते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि गंगा के आह्वान पर ही वह यहां से लड़े। वह भगवान की इच्छा से ही यहां आये हैं ताकि गंगा को स्वच्छ किया जा सके और इस पवित्र नगरी को देश की सांस्कृतिक राजधानी बनाने के लिए अन्य कार्य किये जा सके।

प्रधानमंत्री ने कहा था कि, ‘मां गंगा ने मेरे लिए काम चुना है तथा वह जैसा मेरा निर्देशन करेंगी मैं उसके निर्देशों का पालन करता रहूंगा। उधर,प्रदेश सरकार में मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तीसरी बार काशी को अपनी कर्मभूमि चुना है। इससे स्थानीय लोगों में भारी उत्साह है। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार ने कहा कि प्रधानमंत्री के दिशा निर्देशन में काशी का विकास एक मॉडल बना हुआ है। अब पुनः वाराणसी से प्रधानमंत्री के चुनाव लड़ने की घोषणा से लोगों में भारी उत्साह है।

यह भी पढ़े - छात्र नेता देवेन्द्र सिंह की पुण्यतिथि 30 जुलाई को, आयोजन की तैयारियां पूरी

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: सावन में बलियावासियों को रेल मंत्रालय से बड़ी सौगात – अब सीधे होंगे अयोध्या, महाकाल और वैष्णो देवी के दर्शन Ballia News: सावन में बलियावासियों को रेल मंत्रालय से बड़ी सौगात – अब सीधे होंगे अयोध्या, महाकाल और वैष्णो देवी के दर्शन
बलिया। पवित्र सावन माह में बलिया जनपदवासियों को रेल यात्रा के क्षेत्र में एक साथ दो बड़ी सौगातें मिली हैं।...
Lakhimpur Kheri News: अज्ञात वाहन ने कांवड़ियों से भरी ट्रॉली को मारी टक्कर, 24 से अधिक घायल, 11 की हालत गंभीर
Barabanki News: हाईवे किनारे महिला सिपाही का झुलसा शव मिलने से सनसनी, अवैध संबंधों में हत्या की आशंका, आईजी बोले- जल्द होगा खुलासा
Ballia News : बलिया में पुलिस विभाग में फेरबदल, राकेश कुमार सिंह बने शहर कोतवाल, मूल चंद चौरसिया को बैरिया और अनिल सिंह को सहतवार की कमान
Ballia News: ABVP के विरोध के बाद प्रशासन का एक्शन, कोतवाल लाइन हाजिर – DM ने कहा, "सारे गिले-शिकवे दूर करें"
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.