प्रधानमंत्री मोदी के लिए मां गंगा से मांगा आशीर्वाद, गंगा आरती भी

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी से लगातार तीसरी बार भाजपा से लोकसभा का टिकट मिलने पर नमामि गंगे के सदस्यों ने रविवार को अस्सीघाट पर मां गंगा की आरती उतारी। प्रधानमंत्री की तस्वीर लेकर मां गंगा की आरती उतारकर रिकार्ड जीत का आशीर्वाद भी मांगा । सुशासन और गरीब कल्याण के लिए मोदी सरकार की कटिबद्धता के लिए मां गंगा को भोग, प्रसाद, फल अर्पित किया गया ।

काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर नागरिक तक सुविधा पहुंचाने , सुशासन और गरीब कल्याण के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रार्थना की । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि मां गंगा का आशीर्वाद मांगते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि गंगा के आह्वान पर ही वह यहां से लड़े। वह भगवान की इच्छा से ही यहां आये हैं ताकि गंगा को स्वच्छ किया जा सके और इस पवित्र नगरी को देश की सांस्कृतिक राजधानी बनाने के लिए अन्य कार्य किये जा सके।

प्रधानमंत्री ने कहा था कि, ‘मां गंगा ने मेरे लिए काम चुना है तथा वह जैसा मेरा निर्देशन करेंगी मैं उसके निर्देशों का पालन करता रहूंगा। उधर,प्रदेश सरकार में मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तीसरी बार काशी को अपनी कर्मभूमि चुना है। इससे स्थानीय लोगों में भारी उत्साह है। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार ने कहा कि प्रधानमंत्री के दिशा निर्देशन में काशी का विकास एक मॉडल बना हुआ है। अब पुनः वाराणसी से प्रधानमंत्री के चुनाव लड़ने की घोषणा से लोगों में भारी उत्साह है।

यह भी पढ़े - Ballia News : बुझ गया बेसिक शिक्षा का एक सितारा, सहायक अध्यापक राकेश सिंह नहीं रहे

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ कौशलेन्द्र गिरी पर जानलेवा हमला, चेयरमैन व समर्थकों पर गंभीर आरोप Ballia News: श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ कौशलेन्द्र गिरी पर जानलेवा हमला, चेयरमैन व समर्थकों पर गंभीर आरोप
बलिया (रसड़ा): श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ और महामंडलेश्वर कौशलेन्द्र गिरी महाराज पर जानलेवा हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया...
गोपाल खेमका हत्याकांड पर गरमाई सियासत: मायावती ने JDU-BJP सरकार पर साधा निशाना, चुनाव आयोग से की कड़ी कार्रवाई की मांग
Jaunpur News: ताजिया जुलूस के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए पांच युवक, दो की मौत, तीन झुलसे
CMO के खिलाफ एएनएम कर्मियों की हुंकार, चेतावनी के साथ धरना, कर्मचारियों का मिला भरपूर समर्थन
Ballia News : गोलीकांड पर SP का सख्त एक्शन, रेवती थानाध्यक्ष लाइनहाजिर, दरोगा और सिपाही सस्पेंड
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.