Unnao Murder: दामाद ने भाइयों के साथ मिलकर ससुर को गड़ासे से काट डाला… मौत, बचाने आई बेटी पर भी किया हमला

उन्नाव में दामाद ने भाइयों के साथ मिलकर ससुर को गड़ासे से काटकर मौत के घाट उतार दिया।

उन्नाव में दामाद ने भाइयों के साथ मिलकर ससुर को गड़ासे से काटकर मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं, बचाने आई बेटी पर भी हमला कर दिया। पुलिस ने तीन भाइयों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।

उन्नाव: उन्नाव के मौरावां थानांतर्गत एक गांव में बेटी की सास के तेरहवीं संस्कार में शामिल होने आए पिता को उसके दामाद ने अपने भाइयों के साथ मिलकर गड़ासे से काट दिया। बचाने आई उसकी दूसरी बेटी पर भी उन लोगों ने वार कर दिया। इसमें वह गंभीर घायल हो गई। घायल बेटी की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

बता दें कि रायबरेली जिला के थाना गुरुबक्श गंज के गांव किलौली निवासी कोमल पुत्री बच्चूलाल ने मौरावां थाने में दी तहरीर में बताया कि उसकी बहन सविता की शादी मौरांवा थानांतर्गत गांव लोहानीपुर निवासी उदयराज पुत्र शिवमंगल से हुई थी। बीते गुरुवार उसकी बहन की सास का तेरहवीं संस्कार था। जिसमें शामिल होने वह पिता के साथ गई थी।

यह भी पढ़े - Lohri Festival : बाराबंकी में धूमधाम से मना लोहड़ी पर्व, भांगड़ा–गिद्दा पर झूमे लोग

सभी कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वे लोग घर में बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे। तभी उसका बहनोई उदयराज नशे में वहां आया और पिता को गालियां देने लगा। पिता ने इसका विरोध किया तो उदयराज व उसके भाइयों सतीश व दिनेश ने मिलकर पिता को पकड़ लिया और उनके गले और हाथ में गड़ासा से वार कर दिया। जब वह पिता को बचाने गई तो उन लोगों ने उसके सिर पर भी गड़ासे से वार कर दिया।'

इसमें वह गंभीर घायल हो गई। जबकि पिता की मौके पर ही मौत हो गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों भाइयों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। वहीं आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम भेजी गई है।

खबरें और भी हैं

Latest News

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया दरोगा, डीलर भी गिरफ्तार; एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया दरोगा, डीलर भी गिरफ्तार; एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई
बाराबंकी। मारपीट के एक मामले में नाम बढ़ाने से रोकने के एवज में रिश्वत ले रहे बदोसरांय थाने में तैनात...
18 फरवरी को अग्निवीर महिला मिलिट्री पुलिस भर्ती : एएमसी स्टेडियम में यूपी और उत्तराखंड की भर्ती रैली
बाराबंकी शिक्षिका सुसाइड मामला : सीएम से सम्मानित शिक्षिका हेडमास्टर के तानों से टूटी, अनसुनी शिकायतें बनीं मौत की वजह
अयोध्या : मतदाता पुनरीक्षण में बदली तस्वीर, आंकड़ों ने सियासी दलों के दावों की खोली पोल
Ballia News : दिनदहाड़े पिकअप समेत गाय की छिनैती, पुलिस एक्शन मोड में
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.