Unnao Murder: दामाद ने भाइयों के साथ मिलकर ससुर को गड़ासे से काट डाला… मौत, बचाने आई बेटी पर भी किया हमला

उन्नाव में दामाद ने भाइयों के साथ मिलकर ससुर को गड़ासे से काटकर मौत के घाट उतार दिया।

उन्नाव में दामाद ने भाइयों के साथ मिलकर ससुर को गड़ासे से काटकर मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं, बचाने आई बेटी पर भी हमला कर दिया। पुलिस ने तीन भाइयों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।

उन्नाव: उन्नाव के मौरावां थानांतर्गत एक गांव में बेटी की सास के तेरहवीं संस्कार में शामिल होने आए पिता को उसके दामाद ने अपने भाइयों के साथ मिलकर गड़ासे से काट दिया। बचाने आई उसकी दूसरी बेटी पर भी उन लोगों ने वार कर दिया। इसमें वह गंभीर घायल हो गई। घायल बेटी की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

बता दें कि रायबरेली जिला के थाना गुरुबक्श गंज के गांव किलौली निवासी कोमल पुत्री बच्चूलाल ने मौरावां थाने में दी तहरीर में बताया कि उसकी बहन सविता की शादी मौरांवा थानांतर्गत गांव लोहानीपुर निवासी उदयराज पुत्र शिवमंगल से हुई थी। बीते गुरुवार उसकी बहन की सास का तेरहवीं संस्कार था। जिसमें शामिल होने वह पिता के साथ गई थी।

यह भी पढ़े - Ballia News: शिक्षक के घर चोरी, चाकूबाजी के दो आरोपी गिरफ्तार

सभी कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वे लोग घर में बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे। तभी उसका बहनोई उदयराज नशे में वहां आया और पिता को गालियां देने लगा। पिता ने इसका विरोध किया तो उदयराज व उसके भाइयों सतीश व दिनेश ने मिलकर पिता को पकड़ लिया और उनके गले और हाथ में गड़ासा से वार कर दिया। जब वह पिता को बचाने गई तो उन लोगों ने उसके सिर पर भी गड़ासे से वार कर दिया।'

इसमें वह गंभीर घायल हो गई। जबकि पिता की मौके पर ही मौत हो गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों भाइयों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। वहीं आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम भेजी गई है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.