- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News : दिनदहाड़े पिकअप समेत गाय की छिनैती, पुलिस एक्शन मोड में
Ballia News : दिनदहाड़े पिकअप समेत गाय की छिनैती, पुलिस एक्शन मोड में
बलिया। गड़वार रोड पर बरवा गांव से आगे नहर पुलिया के पास सोमवार सुबह कोहरे का फायदा उठाकर बदमाशों ने पिकअप वाहन समेत गाय की छिनैती कर ली। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश गाय को उतारकर पिकअप वाहन को सुखपुरा थाना क्षेत्र के बनरही स्थित रामप्रवेश सिंह इंटर कॉलेज से करीब दो–तीन सौ मीटर दूर मोड़ पर छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और मामले की जांच शुरू कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही पिकअप चालक ने वाहन मालिक को जानकारी दी। वाहन मालिक ने पिकअप में लगे जीपीएस के जरिए लोकेशन ट्रेस की और डायल 112 पुलिस के साथ मौके पर पहुंचा। खोजबीन के दौरान पिकअप वाहन बनरही स्थित रामप्रवेश इंटर कॉलेज से कुछ दूरी आगे खड़ा मिला।
पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों और अन्य सुरागों के आधार पर बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
