बलिया पुलिस ने 75 लाख की अंग्रेजी शराब पकड़ी, तस्कर गिरफ्तार

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत नरही थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 75 लाख रुपये बताई जा रही है। मामले में आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

क्षेत्राधिकारी सदर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि 18 जनवरी को थानाध्यक्ष नरही वीरेंद्र कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ उजियार घाट कोरण्टाडीह क्षेत्र में कानून-व्यवस्था ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान सूचना मिली कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गाजीपुर की ओर से एक ट्रक शराब लादकर बिहार जा रहा है। बक्सर बॉर्डर पर सख्त चेकिंग के चलते ट्रक चालक ने वाहन को बलिया की ओर मोड़ दिया है।

यह भी पढ़े - किशोरी अपहरण मामला : बलिया में बहला-फुसलाकर भगाने के आरोप में एक नामजद

सूचना मिलते ही नरही थाना पुलिस की भ्रमणशील टीम ने उपनिरीक्षक धर्मदेव चौहान और उपनिरीक्षक ज्ञानप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में ट्रक का पीछा किया और सोहांव पेट्रोल पंप के पास उसे रोक लिया। मौके से ट्रक चालक अचला राम पुत्र भगवाना राम, निवासी मिठी बेरी, गोलिया जैतमाल, जिला बाड़मेर (राजस्थान) को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने ट्रक संख्या एनएल 01एबी 6544 से विभिन्न ब्रांडों की भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की, जिसमें रॉयल स्टैग, इम्पीरियल ब्लू और मेगडावल नंबर-1 के अलग-अलग साइज के कुल सैकड़ों पेटी शामिल हैं। बरामद शराब की कुल कीमत करीब 75 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस ने बरामदगी के आधार पर धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस तस्करी के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं तथा शराब की खेप कहां से लाई गई और कहां पहुंचाई जानी थी।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.