खनन से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने टेंपो चालक को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत, लगाया जाम

रुड़की: खनन से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली ने टेंपो में टक्कर मार दी। टेंपो में टक्कर लगने से ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आए चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत होना बताया गया है। परिजनों ने पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जाम लगाया है। गुस्साए लोगों की भीड़ को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार बाबू उम्र 45 पुत्र पृथ्वी निवासी रायसी टेंपो चलाता है। बताया गया है कि बताया कि बृहस्पतिवार की रात्रि लगभग 8:00 बजे टेंपो चालक अपने टेंपो से वापस अपने घर रायसी लौट रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही खनन से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने टेंपो में टक्कर मार दी। खनन से भरी ट्रैक्टर ट्राली की टेंपो में टक्कर लगने से चालक ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मामले की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस में बरामद टेंपो चालक के शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सरकारी अस्पताल भिजवाया। वही मृतक के परिजनों ने पुलिस पर मामले में घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि खनन से भरी ट्रैक्टर ट्राली अब थाने में खाली खड़ी है जिसमें पुलिस की लापरवाही साफ जाहिर दिख रही है। उन्होंने मामले में सही कार्रवाई करने को लेकर रायसी चौक पर जाम लगाया है। लोगों की बढ़ती भीड़ और उनके गुस्से को देख मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है। बताया गया है की मृतक के पांच बच्चे हैं और उसकी पत्नी बीमार चल रही है। परिवार में उनका लालन-पालन करने वाला अब कोई नहीं बचा है जिसको लेकर परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक अभी किसी भी समझौते की बात सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़े - Vaishno Devi Landslide : यूपी के 11 श्रद्धालुओं की मौत, सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.