Vaishno Devi Landslide : यूपी के 11 श्रद्धालुओं की मौत, सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

लखनऊ। जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर मंगलवार को हुए भीषण भूस्खलन में उत्तर प्रदेश के 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। अब तक इस हादसे में कुल 34 लोगों की जान जा चुकी है।

राज्य सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने और घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़े - बलिया: फर्जी दस्तावेजों से नौकरी पाने वाले शिक्षक को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, याचिका खारिज

मृतकों में आगरा की भावना (12), सुनीता (35) और सेजल (2), मुजफ्फरनगर के कार्तिक (22), अनंत (6) और दीपेश कुमार, लखनऊ की चांदनी (30), गाजियाबाद की नीरा (35) शामिल हैं। इसके अलावा ममता देवी (45), राम वीरी और अंजलि (25) का पता स्पष्ट नहीं हो सका है।

घायलों में उत्तर प्रदेश के संगीता, उमंग, कमलेश, वैष्णवी, पूर्वी, गोरान और मयंक शामिल हैं। यह हादसा मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे अर्धकुमारी मंदिर से कुछ दूरी पर इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास हुआ।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.