- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- एडीएम ने रात में रैन बसेरों का किया निरीक्षण, कड़ाके की ठंड में बलिया की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
एडीएम ने रात में रैन बसेरों का किया निरीक्षण, कड़ाके की ठंड में बलिया की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बलिया। पूरे प्रदेश की तरह बलिया भी इन दिनों कड़ाके की ठंड की चपेट में है। पिछले एक सप्ताह से बढ़ी ठंड और गलन ने जनजीवन को प्रभावित किया है। हालात को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है और रैन बसेरों व अलाव की व्यवस्था पर लगातार नजर रखी जा रही है।
एडीएम ने बताया कि जिलाधिकारी के अभिनव प्रयास के तहत सभी रैन बसेरे ऑनलाइन निगरानी में हैं। इनकी मॉनिटरिंग दैवीय आपदा कार्यालय से की जा रही है, जहां कैमरे लगे हैं और 24 घंटे तीन-तीन कर्मचारियों की टीम निगरानी कर रही है। रैन बसेरों में साफ-सफाई और सुविधाओं को लेकर विशेष निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी प्रकार की लापरवाही न हो।
उन्होंने जानकारी दी कि वर्तमान में जिले में 299 स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं। शाम के समय सभी एसडीएम और तहसीलदार नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्रों में अलाव की स्थिति का निरीक्षण कर रहे हैं, जबकि तहसीलदार और नायब तहसीलदार ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं। एडीएम ने आश्वासन दिया कि किसी भी स्थिति में आमजन को ठंड से परेशान नहीं होने दिया जाएगा।
रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस अड्डे पर यात्रियों के लिए रैन बसेरों की व्यवस्था को लेकर एडीएम ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य चल रहा है और रेलवे प्रशासन ने यात्रियों के ठहरने की अपनी व्यवस्था कर रखी है। आवश्यकता पड़ने पर जिला प्रशासन से सहयोग लिया जाएगा। बस अड्डा भी निर्माणाधीन है, वहां स्टाफ तैनात रहता है और जरूरत पड़ने पर यात्रियों को रैन बसेरों तक पहुंचाया जाता है।
उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर रैन बसेरों की जानकारी और केयरटेकर के मोबाइल नंबर भी अंकित कराए जाएंगे, ताकि यात्री आसानी से संपर्क कर सकें और रात में सुरक्षित ठहराव पा सकें।
