- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- सम्भल
- बेवफा पत्नी की हैवानियत: प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या, ग्राइंडर से शव के टुकड़े कर ठिकाने लगाया
बेवफा पत्नी की हैवानियत: प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या, ग्राइंडर से शव के टुकड़े कर ठिकाने लगाया
संभल। जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की और फिर सबूत मिटाने के लिए शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। हैवानियत की हद यह रही कि शव को काटने के लिए मांस पीसने वाला ग्राइंडर तक इस्तेमाल किया गया। पुलिस ने इस वारदात में शामिल पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, साथ ही वारदात में प्रयुक्त ग्राइंडर और अन्य औजार भी बरामद कर लिए हैं।
जांच आगे बढ़ी तो राहुल का मोबाइल 18 नवंबर से बंद मिला और पत्नी रूबी पर शक गहराया। कड़ाई से पूछताछ करने पर रूबी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसके गौरव नामक युवक से अवैध संबंध थे। एक दिन पति राहुल ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया, जिसके बाद उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
आरोप है कि दोनों ने लोहे की रॉड और मूसल से राहुल पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को ग्राइंडर से काटकर टुकड़े किए गए। एक हिस्सा नाले में फेंका गया, जहां से वह बरामद हुआ, जबकि बाकी हिस्सों को राजघाट ले जाकर गंगा नदी में फेंक दिया गया।
पुलिस ने ग्राइंडर, लोहे की छड़ और अन्य औजार बरामद कर लिए हैं। पुलिस अधीक्षक के अनुसार, आरोपी रूबी और उसका प्रेमी गौरव गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। मामले की आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
