भोपाल को मेट्रो की सौगात, मध्यप्रदेश के दो बड़े शहरों में चल रही मेट्रो ट्रेन : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बीते सप्ताह मध्यप्रदेश को कई बड़ी सौगातें मिली हैं। केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल की उपस्थिति में भोपाल में मेट्रो ट्रेन का शुभारंभ किया गया, साथ ही प्रदेश के पहले भोपाल महानगरीय क्षेत्र (मेट्रोपोलिटन एरिया) का मानचित्र भी लॉन्च किया गया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि भोपाल मेट्रोपोलिटन एरिया में भोपाल जिले के साथ रायसेन, विदिशा, राजगढ़, सीहोर और नर्मदापुरम जिलों को शामिल किया गया है। इस क्षेत्र में 12 नगरीय निकाय, 30 तहसीलें और लगभग 2524 गांव शामिल होंगे। कुल क्षेत्रफल 12,099 वर्ग किलोमीटर होगा।

यह भी पढ़े - लंबे कद और प्रभावशाली व्यक्तित्व के लिए प्रख्यात हुए भारतीय राजनीति के कद्दावर चेहरे - डॉ अतुल मलिकराम

भोपाल को मिली मेट्रो की सौगात

मुख्यमंत्री ने कहा कि 20 दिसंबर को भोपाल में मेट्रो ट्रेन की शुरुआत हुई। पहले चरण में सुभाष नगर से एम्स तक 7 किलोमीटर का मेट्रो ट्रैक चालू किया गया है, जिसमें कुल 8 स्टेशन हैं। इसके साथ ही इंदौर और भोपाल, मध्यप्रदेश के ऐसे दो बड़े शहर बन गए हैं जहां अल्ट्रा मॉडर्न मेट्रो सेवा शुरू हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इंदौर में 3.3 किलोमीटर अंडरग्राउंड मेट्रो ट्रैक के निर्माण को भी केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गई है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का आभार जताया।

धार और बैतूल में मेडिकल कॉलेज

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में पीपीपी मॉडल पर चार मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे। इनमें धार और बैतूल जिले में मेडिकल कॉलेजों का भूमिपूजन 23 दिसंबर को होगा। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा मौजूद रहेंगे और अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे।

25 दिसंबर को मध्यप्रदेश आएंगे अमित शाह

मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 25 दिसंबर को ग्वालियर और रीवा आएंगे। वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। ग्वालियर में आयोजित अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट में लगभग दो लाख करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन होगा, साथ ही निवेशकों को आवंटन पत्र भी दिए जाएंगे।

11वां अंतरराष्ट्रीय वन मेला

मुख्यमंत्री ने बताया कि भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में 11वां अंतरराष्ट्रीय वन मेला आयोजित किया जा रहा है, जो 23 दिसंबर तक चलेगा। मेले में नेपाल, भूटान समेत कई देशों के स्टॉल लगे हैं। यहां हर्बल और आयुर्वेदिक दवाओं के 350 से अधिक स्टॉल, 80 आयुर्वेदिक डॉक्टर और 100 से अधिक वैद्य अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

सरकार के दो साल की उपलब्धियां

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर सभी मंत्री अपने-अपने विभागों की उपलब्धियां प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जनता तक पहुंचा रहे हैं। यह क्रम 30 दिसंबर तक चलेगा।

वृंदावन ग्राम योजना

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में एक वृंदावन ग्राम विकसित करने की योजना के तहत अब तक 230 में से 193 विधानसभा क्षेत्रों में ग्रामों का चयन हो चुका है। शेष क्षेत्रों में शीघ्र चयन के निर्देश दिए गए हैं।

आरोग्य सेवा संकल्प सम्मेलन

मुख्यमंत्री ने कहा कि 18 दिसंबर को आरोग्य सेवा संकल्प सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें सभी चिकित्सा पद्धतियों के डॉक्टरों ने भाग लिया। जनजातीय क्षेत्रों में आरोग्य रक्षक वॉलंटियर्स को प्राथमिक उपचार किट वितरित की गई और आयुष्मान योजना के लाभार्थियों से संवाद किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सभी पहलें मध्यप्रदेश के विकास, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना को नई दिशा देने वाली हैं।

खबरें और भी हैं

Latest News

एडीएम ने रात में रैन बसेरों का किया निरीक्षण, कड़ाके की ठंड में बलिया की व्यवस्थाओं का लिया जायजा एडीएम ने रात में रैन बसेरों का किया निरीक्षण, कड़ाके की ठंड में बलिया की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बलिया। पूरे प्रदेश की तरह बलिया भी इन दिनों कड़ाके की ठंड की चपेट में है। पिछले एक सप्ताह से...
बेवफा पत्नी की हैवानियत: प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या, ग्राइंडर से शव के टुकड़े कर ठिकाने लगाया
UP: रिश्वत लेते खंड शिक्षा अधिकारी और सहायक अध्यापक रंगे हाथ गिरफ्तार
जौनपुर में दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, रंजिश में अज्ञात बदमाशों की फायरिंग; हालत गंभीर
गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम में बर्फबारी, कश्मीर में उमड़ी पर्यटकों की भीड़; पर्यटन को मिली नई रफ्तार
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.