- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- प्रयागराज
- प्रयागराज : सराफा व्यापारी को गोली मारकर गहनों से भरा बैग लूटा, इलाके में दहशत
प्रयागराज : सराफा व्यापारी को गोली मारकर गहनों से भरा बैग लूटा, इलाके में दहशत
प्रयागराज। संगम नगरी के करछना थाना क्षेत्र में सोमवार शाम बेखौफ बदमाशों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम देकर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। भीरपुर हाईवे पर दुकान बंद कर घर लौट रहे एक सराफा व्यापारी को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी और गहनों व नकदी से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। फायरिंग की आवाज से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
गोली लगते ही चंदन सोनी लहूलुहान होकर बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े। इसके बाद बदमाश उनके पास मौजूद गहनों और नकदी से भरा बैग लेकर फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार, बैग में करीब दो किलो चांदी के आभूषण और अच्छी-खासी नकदी थी।
गोली की आवाज सुनकर राहगीर और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल व्यापारी को देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चंदन सोनी को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करछना पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार गोली पेट में लगी है, लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही Vivek Chandra Yadav सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में इलाके और आसपास की सीमाओं पर नाकेबंदी कर दी है। कई टीमों का गठन कर सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।
डीसीपी ने बताया कि पीड़ित से प्रारंभिक पूछताछ कर ली गई है और मिले सुरागों के आधार पर जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
