प्रयागराज : सराफा व्यापारी को गोली मारकर गहनों से भरा बैग लूटा, इलाके में दहशत

प्रयागराज। संगम नगरी के करछना थाना क्षेत्र में सोमवार शाम बेखौफ बदमाशों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम देकर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। भीरपुर हाईवे पर दुकान बंद कर घर लौट रहे एक सराफा व्यापारी को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी और गहनों व नकदी से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। फायरिंग की आवाज से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

मझुआ गांव निवासी चंदन सोनी की भीरपुर हाईवे पर ज्वैलरी की दुकान है। रोज की तरह सोमवार शाम करीब 7:30 बजे वह दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह घोड़ेड़ीह नहर पुलिया के पास पहुंचे, पहले से घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। चंदन ने जब विरोध किया और बैग बचाने की कोशिश की, तो बदमाशों ने तमंचा तान दिया। छीना-झपटी के दौरान बदमाशों ने उनके पेट में गोली मार दी।

यह भी पढ़े - पुण्यतिथि पर चंद्रशेखर ओझा को दी गई श्रद्धांजलि, जरूरतमंदों में कंबल और छात्रों में पाठ्य सामग्री का वितरण

गोली लगते ही चंदन सोनी लहूलुहान होकर बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े। इसके बाद बदमाश उनके पास मौजूद गहनों और नकदी से भरा बैग लेकर फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार, बैग में करीब दो किलो चांदी के आभूषण और अच्छी-खासी नकदी थी।

गोली की आवाज सुनकर राहगीर और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल व्यापारी को देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चंदन सोनी को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करछना पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार गोली पेट में लगी है, लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही Vivek Chandra Yadav सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में इलाके और आसपास की सीमाओं पर नाकेबंदी कर दी है। कई टीमों का गठन कर सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।

डीसीपी ने बताया कि पीड़ित से प्रारंभिक पूछताछ कर ली गई है और मिले सुरागों के आधार पर जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

खबरें और भी हैं

Latest News

एडीएम ने रात में रैन बसेरों का किया निरीक्षण, कड़ाके की ठंड में बलिया की व्यवस्थाओं का लिया जायजा एडीएम ने रात में रैन बसेरों का किया निरीक्षण, कड़ाके की ठंड में बलिया की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बलिया। पूरे प्रदेश की तरह बलिया भी इन दिनों कड़ाके की ठंड की चपेट में है। पिछले एक सप्ताह से...
बेवफा पत्नी की हैवानियत: प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या, ग्राइंडर से शव के टुकड़े कर ठिकाने लगाया
UP: रिश्वत लेते खंड शिक्षा अधिकारी और सहायक अध्यापक रंगे हाथ गिरफ्तार
जौनपुर में दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, रंजिश में अज्ञात बदमाशों की फायरिंग; हालत गंभीर
गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम में बर्फबारी, कश्मीर में उमड़ी पर्यटकों की भीड़; पर्यटन को मिली नई रफ्तार
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.