- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- UP Assembly Winter Session : सीएम योगी ने वंदे मातरम पर चर्चा की शुरुआत की, बोले—स्वतंत्रता संग्राम
UP Assembly Winter Session : सीएम योगी ने वंदे मातरम पर चर्चा की शुरुआत की, बोले—स्वतंत्रता संग्राम की चेतना का उद्घोष है वंदे मातरम
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान सोमवार को विधानसभा में राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विशेष चर्चा की शुरुआत हुई। चर्चा की पहल करते हुए मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने कहा कि वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम की चेतना, त्याग और बलिदान का उद्घोष है।
सीएम योगी ने बताया कि आदरणीय प्रधानमंत्री Narendra Modi के मार्गदर्शन और नेतृत्व में दिल्ली से शुरू हुई कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत उत्तर प्रदेश विधानसभा संभवतः पहली ऐसी विधानसभा है, जहां राष्ट्रगीत वंदे मातरम पर विस्तृत चर्चा की जा रही है। इसके लिए उन्होंने पूरे सदन का हृदय से स्वागत और आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने कहा, “जब हम वंदे मातरम का स्मरण करते हैं, तो हमें आज़ादी के आंदोलन की चेतना, त्याग और बलिदान की याद आती है। आज भी यह गीत हर भारतीय के मन में राष्ट्र के प्रति समर्पण और कर्तव्यबोध की भावना को जागृत करता है।”
गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को Uttar Pradesh Legislative Assembly में वित्तीय वर्ष 2025–26 के लिए 24,496.98 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट भी प्रस्तुत किया गया। संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सदन को बताया कि वर्ष 2025–26 का मूल बजट 8 लाख 8 हजार करोड़ रुपये का था, जिसके सापेक्ष अनुपूरक बजट का आकार 3.03 प्रतिशत है।
