- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- सोनभद्र
- सोनभद्र में ऑनर किलिंग: झूठी शान के नाम पर भाईयों ने बहन और बहनोई की ली जान, दोनों आरोपी गिरफ्तार
सोनभद्र में ऑनर किलिंग: झूठी शान के नाम पर भाईयों ने बहन और बहनोई की ली जान, दोनों आरोपी गिरफ्तार

सोनभद्र। जिले में झूठी इज्जत के नाम पर दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बिहार की एक महिला और उसके पति की हत्या उसके ही परिवार ने कर दी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बुधवार को महिला के दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है।
परिवार इस रिश्ते से बेहद नाराज था। पुलिस के अनुसार, परिवारवालों ने शादी को स्वीकार करने और ‘भव्य समारोह में स्वागत’ करने के बहाने दोनों को बिहार वापस बुलाया। लेकिन जब वे लौटे, तो दोनों की हत्या कर दी गई और शवों को सोनभद्र जिले के हाथीनाला क्षेत्र में फेंक दिया गया।
24 सितंबर को मुन्नी का शव हाथीनाला थाना क्षेत्र की झाड़ियों में बरामद हुआ था। जांच के दौरान बिहार पुलिस के सहयोग से मिले सुरागों ने इस वारदात की सच्चाई उजागर कर दी।
बुधवार को पुलिस ने हाथीनाला तिराहे के पास से मुन्ना कुमार (22) और राहुल कुमार (28) — दोनों पुत्र द्वारिका प्रसाद (मोतीपुर, पटना) — को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने अपनी बहन और बहनोई की हत्या करने की बात कबूल की।
उनकी निशानदेही पर पुलिस ने दुखन साहू का कंकाल दुद्धी थाना क्षेत्र के राजखड़ जंगल से बरामद किया। हत्या में प्रयुक्त वाहन भी जब्त कर लिया गया है।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि मामला ऑनर किलिंग (झूठी शान के नाम पर हत्या) का प्रतीत होता है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।