Sitapur Road Accident: अयोध्या दर्शन कर वापस आ रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं की बस खाई में पलटी, 45 लोग घायल, 6 गंभीर

सीतापुर। रामपुरकलां थाना इलाके में अयोध्या से दर्शन कर वापस आ रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं की बस हादसे का शिकार हो गई। ट्रक से टकराकर अनियंत्रित होकर बस खाई में जाकर पलट गई। हादसे में बस में सवार 45 लोगो को चोटें आई। डॉक्टरों ने दो लोगो की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। हादसे की सूचना पर बीजेपी जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला सहित संगठन के पदाधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।

जानकारी के अनुसार,बीजेपी जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला के नेतृत्व में सीतापुर से करीब 140 बसों का जत्था बीजेपी कार्यकर्ताओं को लेकर अयोध्या राम मन्दिर में दर्शन के लिए गया था। बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह तड़के करीब 5 बजे देवकलियां इलाके में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकराकर बस अनियंत्रित हो गई। टक्कर के बाद बस खाई में जाकर पलट गई।

यह भी पढ़े - Ballia News: पारिवारिक कलह से तंग चार बच्चों की मां ने गंगा में लगाई छलांग, शव मिला शिवपुर घाट पर

cats04

हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सभी घायलो को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। कार्यकर्ताओं के उपचार के दौरान डॉक्टरों ने 6 घायलो को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गंभीर घायलो में खुशीराम (48) पुत्र सर्वेश, सर्वेश (40) पुत्र हरद्वारी, सुनील (40) पुत्र विश्वम्भर, गोविंद लाल (56) पुत्र देव दयाल सहित नवेंद्र (40) पुत्र मंसाराम शामिल है।

cats05

सभी घायलो का इलाज जारी है जबकि गंभीर घायल सुनील पुत्र विशंभर को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। हादसे की सूचना के बाद बीजेपी जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला,महामंत्री राजेश शुक्ला,नगर अध्यक्ष आकाश अग्रवाल,जिला मंत्री जया सिंह सहित अन्य लोगो ने अस्पताल पहुंचकर घायलो का हाल जाना और सीएमएम से बातचीत कर उचित स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.