Sitapur News: महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं की बस पलटी, 7 घायल

सीतापुर। महाकुंभ से नेपाल लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी मिनी ट्रैवलर बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे 7 लोग घायल हो गए। हादसा कोतवाली देहात क्षेत्र के नानकारी के पास हुआ। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ड्राइवर को आई नींद, बस हुई अनियंत्रित

सुबह करीब 8:00 बजे, नेपाल के श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस अचानक सड़क किनारे लगे पोल से टकरा गई और पलट गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त ड्राइवर को झपकी आ गई थी, जिससे बस अनियंत्रित हो गई।

यह भी पढ़े - Prayagraj News: इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला – पोस्ट को सिर्फ लाइक करना प्रसारण नहीं माना जा सकता

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

जिला एंबुलेंस प्रभारी अभिषेक अवस्थी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही चार एंबुलेंस मौके पर भेजी गईं, जिससे घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटा है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.