- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- सीतापुर
- Sitapur News: आवारा कुत्तों का आतंक, लहरपुर में 12 लोग घायल
Sitapur News: आवारा कुत्तों का आतंक, लहरपुर में 12 लोग घायल

लहरपुर/सीतापुर। लहरपुर कस्बे में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को कुत्तों के झुंड ने अलग-अलग मोहल्लों में हमला बोलकर 12 लोगों को घायल कर दिया। घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। लोगों में दहशत का माहौल है, वहीं पालिका प्रशासन का कहना है कि जल्द ही कुत्तों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा।
इसी क्रम में पाटनदीन चौराहे पर बसहिया टोला निवासी उत्कर्ष पुत्र दिनेश, लोखरियापुर निवासी रियाज (38), अब्दुल रहमान (4) और मोहम्मद अनीस को भी झुंड ने नोच डाला। अलबटनपुर निवासी 40 वर्षीय श्रीकेशन ने बताया कि उन पर भी हमला हुआ, लेकिन किसी तरह जान बचाई।
इसके अलावा मोहल्ला चिक्की टोला निवासी 7 वर्षीय शोएब, मीरा टोला की 7 वर्षीय निहारिका, काजी टोला निवासी 10 वर्षीय उत्कर्ष कुमार और सुल्तानपुर शाहपुर निवासी 16 वर्षीय फैजान भी कुत्तों का शिकार बने। सभी का उपचार स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया है।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अनूप राय ने बताया कि फिलहाल कुत्तों को पकड़ने के संसाधन उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन अभियान चलाकर उन्हें जल्द पकड़ा जाएगा।