- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया : 15 नवनियुक्त अनुदेशकों को मिला नियुक्ति पत्र, उत्साह और संकल्प से भरा समारोह
बलिया : 15 नवनियुक्त अनुदेशकों को मिला नियुक्ति पत्र, उत्साह और संकल्प से भरा समारोह

बलिया। जनपद के विभिन्न राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के लिए चयनित 15 अनुदेशकों (शिक्षकों) को रविवार को आयोजित भव्य समारोह में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। यह आयोजन विकास भवन सभागार में हुआ, जहां कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से की गई।
युवाओं को नई दिशा देने का संकल्प
मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र ने कहा कि योगी सरकार की पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया योग्य अभ्यर्थियों को उनका हक दिला रही है। सरकार का लक्ष्य प्रदेश को नए और स्किल्ड प्रशिक्षक उपलब्ध कराकर युवा पीढ़ी को तकनीकी शिक्षा और स्वरोजगार के क्षेत्र में सशक्त बनाना है।
समारोह में उमड़ा उत्साह
नोडल प्रधानाचार्य अमित कुमार द्विवेदी ने सभी अतिथियों का आभार जताया। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन सिंह, विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य, अनुदेशक और अभिभावक मौजूद रहे।
यह आयोजन शिक्षा जगत में नई ऊर्जा, संकल्प और टीम भावना का प्रेरक उदाहरण बनकर सामने आया।