- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में बड़ा फर्जीवाड़ा : नीट-यूजी प्रवेश परीक्षा में 11 छात्रों के फर्जी प्रमाण पत्र पकड़े गए
बलिया में बड़ा फर्जीवाड़ा : नीट-यूजी प्रवेश परीक्षा में 11 छात्रों के फर्जी प्रमाण पत्र पकड़े गए

बलिया। नीट-यूजी 2025 की प्रवेश प्रक्रिया में बलिया से बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित के नाम पर दाखिला लेने वाले 11 छात्रों के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए, जिससे पूरे जिले में हड़कंप मच गया। पुलिस ने इन छात्रों के खिलाफ फर्जी दस्तावेजों के सहारे अनुचित लाभ उठाने का मुकदमा दर्ज किया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने एडीएम की अध्यक्षता में चार सदस्यीय जांच समिति गठित की। जांच रिपोर्ट (1 सितंबर 2025) में साफ किया गया कि ये प्रमाण पत्र जिलाधिकारी कार्यालय बलिया से जारी ही नहीं हुए थे। रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ कि इन दस्तावेजों पर जिलाधिकारी के हस्ताक्षर और कार्यालय की मुहर तक फर्जी थी।
इसके बाद जिलाधिकारी के आदेश पर तहसीलदार सदर अतुल हर्ष ने बलिया कोतवाली में 11 अभ्यर्थियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।