- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- प्रयागराज
- Prayagraj News: प्रयागराज में फिल्मी अंदाज में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस की छापेमारी में चार युवत...
Prayagraj News: प्रयागराज में फिल्मी अंदाज में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस की छापेमारी में चार युवतियां समेत 7 गिरफ्तार

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस ने यमुनापार के नैनी इलाके में संचालित एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। जानकारी के मुताबिक यह गिरोह फिल्मी स्टाइल में काम करता था। ग्राहकों को मोबाइल पर नई-नई युवतियों की फोटो और वीडियो भेजकर बुलाया जाता था, यहां तक कि विदेश से पढ़ने आए छात्रों तक को लड़कियां सप्लाई की जा रही थीं।
सेक्स रैकेट का संचालन नैनी पीडीए कॉलोनी स्थित चंद्रलोक गेस्ट हाउस में किया जा रहा था, जो पुलिस चौकी से महज कुछ ही दूरी पर है। चौकी के पास धंधा चलना पुलिस की सतर्कता और कार्यशैली पर भी सवाल खड़े करता है।
स्थानीय लोगों के अनुसार पुलिस को इसकी भनक पहले से थी, लेकिन ठोस सबूत न होने की वजह से कार्रवाई नहीं की जा रही थी। इस बार पुख्ता मुखबिरी पर पुलिस ने गेस्ट हाउस के बगल बने मकान में छापा मारा और वहां से चार युवतियों के साथ तीन युवक पकड़े गए।
फिलहाल पुलिस सभी को थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है। देर रात तक कार्रवाई जारी रही।