- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- कानपुर हादसा : दोस्त संग ट्रिप पर निकले युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, पुलिस ने साथी को पूछताछ के लि...
कानपुर हादसा : दोस्त संग ट्रिप पर निकले युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, पुलिस ने साथी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया

कानपुर। गोविंदनगर क्षेत्र के दबौली हाईवे पर रविवार को एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक अपने दोस्त संग बाइक से पांच दिन की ट्रिप पर निकला था। आश्चर्यजनक रूप से हादसे में उसका साथी सुरक्षित रहा, जिसे पुलिस ने संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए चौकी में बैठाया है।
परिजनों ने बताया कि देवेश करीब छह दिन पहले दोस्त संग बाइक से झांसी गया था। वहां मित्र के साथ रुककर उसने शहर का भ्रमण किया और शनिवार को दोनों लखनऊ लौट रहे थे। रास्ते में दबौली हाईवे पर पीछे से आई तेज रफ्तार स्कार्पियो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही देवेश उछलकर डिवाइडर से टकराया और गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से पुलिस ने उसे अस्पताल और फिर हैलट भेजा, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने संदेह जताया है कि देवेश का साथी बिना खरोंच के सुरक्षित कैसे बच गया। इसी आधार पर पुलिस ने हादसे को संदिग्ध मानते हुए उसके दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
देवेश की मौत से परिवार में मातम पसर गया है। परिजनों का कहना है कि 30 नवंबर को उसकी शादी तय थी, लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया।