- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- शिक्षक दिवस पर बलिया के शिक्षकों को मिला सम्मान, एकता तिवारी सहित कई शिक्षक हुए सम्मानित
शिक्षक दिवस पर बलिया के शिक्षकों को मिला सम्मान, एकता तिवारी सहित कई शिक्षक हुए सम्मानित

बलिया। शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता मंच की ओर से मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मनोरंजन हाल में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बाल्मीकि तिवारी (निदेशक, उत्तर प्रदेश को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड) उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी और विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री राजधारी सिंह मौजूद थे।
अपने संबोधन में मुख्य वक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि “बलिया पूरे राष्ट्र को दिशा दिखाने वाला जनपद रहा है। यहां के लोगों का सनातन संस्कृति के प्रति गहरा आकर्षण और आधुनिक दौर में भी भारतीय संस्कृति की आत्मा को सहेज कर रखना अनुकरणीय है।”
इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार जनार्दन राय, राजीव उपाध्याय, बीएसए मनीष कुमार सिंह, सीटीओ आनन्द दूबे और डॉ. अशोक पाण्डेय भी मौजूद रहे।