- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया प्रशासन LSD की रोकथाम पर करे काम, हर संभव सहयोग करेगा BCDA : आनंद सिंह
बलिया प्रशासन LSD की रोकथाम पर करे काम, हर संभव सहयोग करेगा BCDA : आनंद सिंह

बलिया। बाढ़ आपदा के बीच जिले में लम्पी स्किन डिज़ीज़ (LSD) के तेजी से फैलते संक्रमण को लेकर बलिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (BCDA) ने जिला प्रशासन को सतर्क किया है। संगठन ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखकर दवाओं और टीकों की आपूर्ति पर तत्काल ध्यान देने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि इस समय जिले में आवश्यक पशु-चिकित्सा औषधियों और टीकों की भारी कमी है। इलाज न मिलने से पशुओं की जान पर खतरा मंडरा रहा है और पशुपालकों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
आनंद सिंह ने प्रशासन से मांग की कि प्रभावित क्षेत्रों में आपातकालीन पशु-चिकित्सा शिविर, जागरूकता कार्यक्रम और टीकाकरण अभियान तत्काल चलाए जाएं। साथ ही, दवाओं व टीकों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
BCDA अध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि संगठन के सदस्य स्थानीय स्तर पर दवाओं के सही और पारदर्शी वितरण में प्रशासन को पूरा सहयोग देंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि जिला प्रशासन जल्द कदम उठाकर पशुपालकों को राहत प्रदान करेगा।