बलिया : पराशर मुनि तपोस्थली पर लगा ऐतिहासिक मेला, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

हल्दी, बलिया। महान ऋषि और ज्योतिष शास्त्र के जनक पराशर मुनि की तपोस्थली परसिया में रविवार को आस्था और श्रद्धा का सागर उमड़ पड़ा। पराशर सरोवर में स्नान कर श्रद्धालुओं ने पराशर मुनि एवं शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद प्राप्त किया। मेले में श्रद्धालुओं ने दान-पुण्य के साथ-साथ जलेबी, चाट और छोले का स्वाद भी लिया।

धार्मिक आस्था के साथ सांस्कृतिक संगम

यह मेला केवल धार्मिक आयोजन ही नहीं, बल्कि लोक संस्कृति और सामाजिक मेलजोल को जीवंत रखने का माध्यम भी है। पुजारी पं. चन्द्रभूषण ओझा ने बताया कि इस वर्ष मेले में ऐतिहासिक भीड़ देखने को मिली, जिसने इसे आस्था और परंपरा का अद्भुत संगम बना दिया।

यह भी पढ़े - Ghazipur News: गाजीपुर में करंट लगने से युवक की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

img-20250907-wa0023.jpg

दूर-दराज़ गांवों से परिवार सहित आए श्रद्धालुओं ने धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेने के साथ-साथ मेले की सांस्कृतिक छटा का भी आनंद लिया। बच्चों और युवाओं के लिए झूले, सर्कस और अन्य मनोरंजन साधन आकर्षण का केंद्र बने रहे। वहीं, खिलौने, मिठाई, पूजा सामग्री और घरेलू सामान की दुकानों पर जमकर खरीदारी हुई।

सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद

भीड़ को देखते हुए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए थे। हल्दी थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह के नेतृत्व में दोकटी, बैरिया, रेवती और दुबहड़ थानों की पुलिस टीम के साथ महिला पुलिस बल लगातार गश्त करता रहा, जिससे मेला शांति और सुचारू रूप से संपन्न हुआ।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.