- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- इटावा
- इटावा हादसा : बेकाबू कैंटर ने बाइक सवार मां-बेटी समेत तीन को रौंदा, परिवार में मचा कोहराम
इटावा हादसा : बेकाबू कैंटर ने बाइक सवार मां-बेटी समेत तीन को रौंदा, परिवार में मचा कोहराम

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बकेवर थाना क्षेत्र के महेवा ओवरब्रिज पर एक बेकाबू कैंटर ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया, जिसमें मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। मृतकों में तीन साल की मासूम बच्ची भी शामिल है। हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान कपिल सिंह, उनकी चाची सोनी देवी और तीन वर्षीय बेटू के रूप में हुई है। वे दवा लेने इटावा आए थे और लौटते समय यह हादसा हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से तीनों को सीएचसी महेवा भेजा, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एक साथ तीन जनों की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ भरथना अतुल प्रधान भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि परिजनों की ओर से अब तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। फिलहाल पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और फरार कैंटर चालक की तलाश शुरू कर दी है।