- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- श्रावस्ती
- Shravasti News: सहायक अध्यापक ने कनपटी से सटाकर खुद को मारी गोली, मौत
Shravasti News: सहायक अध्यापक ने कनपटी से सटाकर खुद को मारी गोली, मौत

श्रावस्ती : प्राथमिक विद्यालय बेलहाघव में तैनात सहायक अध्यापक ने शनिवार दोपहर बाद कटरा स्थित अपने घर के पीछे कमरे में खुद को गोली से उड़ा दिया। पुत्र की सूचना पर पहुंची कटरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है।
गोली की आवाज सुन कर उनकी पत्नी नीलम और मां कमरे में पहुंची तो वहां फर्श पर खून से लथपथ शिक्षक का शव पड़ा था। शव देखते ही पत्नी व मां दोनों रोने चिल्लाने लगी। रोने की आवाज सुनकर आस पास के लोग घर के बाहर एकत्र हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर नवीन मॉडर्न थाना श्रावस्ती के प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार टीम के साथ पहुंच गए। साथ ही फारेंसिक टीम भी पहुंची और साक्ष्य संकलित किया। बताया जा रहा है कि शिक्षक मूलरूप से अमारे भरिया गांव के रहने वाले थे, जो कटरा में घर बनाकर रह रहे थे। एक बेटा है, जो बलरामपुर में एमएलके कालेज में बीए में पढ़ाई कर रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।