Shravasti News: सहायक अध्यापक ने कनपटी से सटाकर खुद को मारी गोली, मौत

श्रावस्ती : प्राथमिक विद्यालय बेलहाघव में तैनात सहायक अध्यापक ने शनिवार दोपहर बाद कटरा स्थित अपने घर के पीछे कमरे में खुद को गोली से उड़ा दिया। पुत्र की सूचना पर पहुंची कटरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है।

नवीन माडर्न थाना श्रावस्ती क्षेत्र के कटरा बाजार निवासी शिक्षक रनदीप सिंह (48) पुत्र राम लखन ने शनिवार को घर पर ही खुद को अवैध तमंचे से गोली मार ली। इससे उनकी मौत हो गई। शिक्षक रनदीप इकौना शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बेलहा राघव में सहायक शिक्षक के रूप में तैनात थे। शनिवार सुबह वह प्रतिदिन की तरह पढ़ाने के लिए विद्यालय गए, लेकिन विद्यालय न जाकर रास्ते से ही वापस घर आ गए और कमरे में जाकर अवैध तमंचे से दाहिनी ओर कनपटी से सटाकर खुद को गोली मार ली।

यह भी पढ़े - Ghazipur News: गाजीपुर के अनुपम यादव ने चौथे प्रयास में यूपीएससी में हासिल की 237वीं रैंक, पिता हैं मुख्य आरक्षी

गोली की आवाज सुन कर उनकी पत्नी नीलम और मां कमरे में पहुंची तो वहां फर्श पर खून से लथपथ शिक्षक का शव पड़ा था। शव देखते ही पत्नी व मां दोनों रोने चिल्लाने लगी। रोने की आवाज सुनकर आस पास के लोग घर के बाहर एकत्र हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर नवीन मॉडर्न थाना श्रावस्ती के प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार टीम के साथ पहुंच गए। साथ ही फारेंसिक टीम भी पहुंची और साक्ष्य संकलित किया। बताया जा रहा है कि शिक्षक मूलरूप से अमारे भरिया गांव के रहने वाले थे, जो कटरा में घर बनाकर रह रहे थे। एक बेटा है, जो बलरामपुर में एमएलके कालेज में बीए में पढ़ाई कर रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.