- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- शाहजहांपुर
- Shahjahanpur News: सड़क हादसों में शिक्षा विभाग के कर्मचारी समेत तीन की मौत
Shahjahanpur News: सड़क हादसों में शिक्षा विभाग के कर्मचारी समेत तीन की मौत

शाहजहांपुर: शाहजहांपुर जिले में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की जान चली गई। इनमें एक शिक्षा विभाग का कर्मचारी भी शामिल था। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे मिर्जापुर, जलालाबाद और तिलहर थाना क्षेत्र में हुए।
पहला हादसा: ट्रैक्टर से गिरकर गई जान
दूसरा हादसा: बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
जलालाबाद थाना क्षेत्र के बरुआरी गांव निवासी संजय कुमार (28) अपने साथी अटल के साथ बाइक से जलालाबाद बाजार गए थे। रात आठ बजे जब वे घर लौट रहे थे, तब कटरा-जलालाबाद मार्ग पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सीएचसी से संजय को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद उनकी पत्नी और दो बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने कहा कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
तीसरा हादसा: शिक्षा विभाग के कर्मचारी की मौत
मोहल्ला दातागंज निवासी प्रशांत पांडे (35) शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। उनके पिता अनिल पांडे की मृत्यु के बाद उन्हें नौकरी मिली थी। शुक्रवार दोपहर वह मीरानपुर कटरा के बतलैया गांव स्थित सरकारी स्कूल से बाइक से घर लौट रहे थे। धनेला गांव के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें सीएचसी से मेडिकल कॉलेज और फिर लखनऊ रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिवार में मातम छाया हुआ है।