- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- शाहजहांपुर
- Shahjahanpur News: प्रेमिका की शादी की जिद, चलती स्कूटी से कूदी, परिजनों ने की पिटाई, प्रेमी का चाला...
Shahjahanpur News: प्रेमिका की शादी की जिद, चलती स्कूटी से कूदी, परिजनों ने की पिटाई, प्रेमी का चालान

खुटार (शाहजहांपुर)। शादी की जिद पर अड़ी एक युवती को उसके परिजन जबरन स्कूटी पर बैठाकर घर ले जाने लगे, लेकिन उसने बीच रास्ते में छलांग लगा दी, जिससे वह घायल हो गई। इसके बावजूद वह शादी की मांग पर अड़ी रही और हंगामा करने लगी। नाराज परिजनों ने उसकी सरेआम पिटाई की और जबरन घर ले गए। इस मामले में पुलिस ने युवक का शांतिभंग में चालान कर दिया और युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया।
शादी की जिद पर अड़ी युवती, परिजन कर रहे थे जबरदस्ती
यूपी 112 को दी सूचना, थाने पहुंचा मामला
शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे युवती ने यूपी 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले आई। थाने में परिजन भी पहुंच गए और प्रेमी युगल को समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवती अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी रही।
थाने में भी नहीं निकला हल, प्रेमी का शांतिभंग में चालान
परिजनों ने जब शादी से इनकार किया, तो युवती ने जान देने की धमकी दे दी। काफी समझाने के बाद भी जब वह घर जाने को तैयार नहीं हुई, तो पुलिस ने युवक का शांतिभंग में चालान कर दिया और युवती को उसके माता-पिता के हवाले कर दिया।
स्कूटी से कूदी युवती, सरेआम पिटाई
युवती घर जाने को तैयार नहीं थी, लेकिन परिजनों ने उसे जबरन स्कूटी पर बैठा लिया। रास्ते में उसने चलती स्कूटी से छलांग लगा दी, जिससे वह घायल हो गई। इस पर गुस्साए परिजनों ने सरेआम उसकी पिटाई कर दी और दोबारा जबरन स्कूटी पर बैठाकर घर ले गए। घटना को देखकर बाजार में भीड़ जुट गई और लोग चर्चा करने लगे।
थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत ने बताया कि यूपी 112 पुलिस युवक और युवती को थाने लाई थी। दोनों लंबे समय से प्रेम संबंध में थे, लेकिन अलग-अलग बिरादरी के होने के कारण परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे। इसी वजह से युवक का शांतिभंग में चालान किया गया और युवती को उसके माता-पिता के हवाले कर दिया गया।