- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- संत कबीर नगर
- Sant Kabir Nagar News: पुलिस एनकाउंटर में एक बदमाश घायल, दो गिरफ्तार, लूट के 2.52 लाख रुपये बरामद
Sant Kabir Nagar News: पुलिस एनकाउंटर में एक बदमाश घायल, दो गिरफ्तार, लूट के 2.52 लाख रुपये बरामद

संतकबीरनगर। मंगलवार सुबह बेलहर थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ से गोलियों की आवाज ने इलाके को दहला दिया। दुर्गजोत-रुधौली मार्ग पर अमरडोभा गांव के पास हुई इस मुठभेड़ में एक बदमाश को पैर में गोली लगी, जबकि दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से 2.52 लाख रुपये नकद, एक पिस्टल, एक तमंचा, कारतूस और पल्सर बाइक बरामद हुई।
मुठभेड़ में एक बदमाश, सिद्धार्थनगर निवासी नसीम (पुत्र इस्लाम), के पैर में गोली लगी। वहीं, उसके साथी अताउर रहमान (पुत्र शकील खान) और एक अन्य बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने मौके से पल्सर बाइक, 32 बोर का पिस्टल, 315 बोर का तमंचा, जिंदा और खाली कारतूस, तथा लूट के 2.52 लाख रुपये बरामद किए। नसीम को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
1 फरवरी की लूट के बाद सेल्समैन नूर आलम की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। 6 फरवरी को डीआईजी बस्ती रेंज दिनेश कुमार पी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था। साथ ही, मुकदमा दर्ज करने में देरी और लापरवाही के चलते बेलहर कला थानाध्यक्ष नंदू गौतम को सस्पेंड कर दिया गया था।
एसपी सत्यजीत गुप्ता ने घटनास्थल और जिला अस्पताल का दौरा कर पूरी स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पुलिस की टीमें अपराधियों को पकड़ने और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार सक्रिय हैं।