Sambhal News: ASI टीम ने कल्कि मंदिर में कृष्ण कूप का किया सर्वे, पुलिस अलर्ट

संभल: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) की टीम ने संभल स्थित कल्कि मंदिर में मौजूद प्राचीन कृष्ण कूप का सर्वे किया। यह कूप ऊंची दीवारों से घिरा हुआ है, और इसके अंदर झाड़ियां व गंदगी फैली हुई थी। नगर पालिका ने इस कूप की सफाई के लिए अभियान शुरू किया है। कृष्ण कूप, जामा मस्जिद से कुछ दूरी पर स्थित है।

इससे पहले शुक्रवार को एएसआई की टीम ने 46 साल बाद कल्कि मंदिर के साथ-साथ 22 प्राचीन कूपों और अन्य तीर्थ स्थलों का सर्वे किया। चार सदस्यीय एएसआई टीम ने तीर्थ स्थलों, कूपों और मंदिरों का दौरा कर लगभग 10 घंटे तक सर्वे किया। सुरक्षा कारणों से जिला प्रशासन ने इस सर्वे को गोपनीय रखा।

यह भी पढ़े - UP News: सड़क हादसों में 17 लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

संभल के खग्गू सराय इलाके में हाल ही में शिव मंदिर मिलने के बाद जिला अधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने एएसआई को कार्बन डेटिंग के लिए पत्र भेजा था। इसके बाद एएसआई के निर्देश पर राजस्वकर्मियों ने गुरुवार से ही जांच शुरू कर दी थी।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.