- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- UP News: सड़क हादसों में 17 लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक
UP News: सड़क हादसों में 17 लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में गुरुवार का दिन हादसों भरा रहा। अलग-अलग जिलों में हुए सड़क दुर्घटनाओं में कुल 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं। लखनऊ, बलरामपुर और हरदोई में सबसे भीषण हादसे हुए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसों पर गहरा दुख जताते हुए घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं।
लखनऊ में दो बड़े हादसे, 6 की मौत
दूसरा हादसा चिनहट थाना क्षेत्र के सेमरा गांव मोड़ पर लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर हुआ। मौरंग से भरे डंपर को पीछे से आ रहे कंटेनर ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कंटेनर में आग लग गई, जिससे चालक जिंदा जल गया। हेल्पर को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल भेजा गया। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई और शव को बाहर निकाला।
बलरामपुर में बारातियों की कार ट्रक से टकराई, 5 की मौत
बलरामपुर के चकवा गांव के पास NH-730 पर एक कार और ट्रक की टक्कर में पांच बारातियों की जान चली गई, जबकि सात लोग घायल हुए हैं। ये बारात गोंडा के धानेपुर से श्रावस्ती के इकौना जा रही थी। सभी मृतक धानेपुर क्षेत्र के निवासी थे। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हरदोई में डंपर-ई-रिक्शा की भिड़ंत, 6 की मौत
हरदोई के कासिमपुर थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा और डंपर की टक्कर ने 6 लोगों की जान ले ली, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है। घटनास्थल पर भारी पुलिस बल मौजूद है।