संभल: दो बाइकों की टक्कर में युवक की मौत, तीन गंभीर हायर सेंटर किया रेफर

संभल/रजपुरा: रजपुरा थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने से टक्कर में युवक की मौत हो गई जबकि मासूम बच्ची समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया तो चिकित्सक ने उपचार करके तीनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

थाना रजपुरा क्षेत्र के गांव हिरौनी निवासी रवेंद्र (30 ) पुत्र अतर सिंह अपनी मां कल्लो देवी और भतीजी पूजा के साथ रजपुरा में स्थित साप्ताहिक बाजार से सब्जी लेने बाइक से जा रहा था। गांव सैंडोरा के पास पहुंचा तो रजपुरा की तरफ से जा रहे विजय सिंह पुत्र उदयराम निवासी अमरपुर की बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में रवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मां कल्लो देवी, भतीजी पूजा के अलावा दूसरी बाइक पर सवार विजय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। डॉक्टर ने उपचार करते हुए गंभीर हालत में तीनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। 

यह भी पढ़े - Ballia News : बलिया को मिली निर्भय नारायण सिंह की चार सौगातें, बोले सांसद सहस्त्रबुद्धे – “शिक्षा है समाज की असली नींव”

नहीं पहुंच सकी एंबुलेंस तो ई रिक्शा से अस्पताल पहुंचाए घायल
संभल अमृत विचार : स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस 108 व्यवस्था एक बार फिर धोखा दे गई। हादसा होने पर लोगों ने एंबुलेंस के नंबर पर कॉल की लेकिन नंबर नहीं लगा। एक युवक द्वारा लगाई कॉल रिसीव भी हुई लेकिन बात नहीं हो सकी। इसके बाद भी लोगों ने कई बार नंबर लगाया लेकिन संपर्क नहीं हो सका। इस बीच घायलों को सड़क पर पड़े करीब 15 मिनट हो गए। आखिर में पुलिस ने ई रिक्शा से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

हेलमेट होता तो शायद बच जाती युवक की जान
संभल अमृत विचार : बेशक दो बाइकों की आमने सामने से जबरदस्त टक्कर हुई लेकिन मौके पर पहुंचे लोगों में इस बात को लेकर चर्चा होती रही कि रवेंद्र ने हेलमेट नहीं लगाया था। अगर वह हेलमेट लगाए हुए होता तो शायद जान बच सकती थी। बताते चलें कि परिवहन विभाग और यातायात पुलिस द्वारा जागरूक किए जाने के बाद भी लोग नियमों का पालन करने के लिए गंभीर नहीं दिख रहे हैं।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.