- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- रायबरेली
- Raebareli News: इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का लगाया आरोप
Raebareli News: इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का लगाया आरोप

रायबरेली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) मुंशीगंज में इलाज के दौरान एक महिला मरीज की मौत हो जाने पर परिजनों ने कार्डियो विभाग के चिकित्सक पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि डॉक्टर की लापरवाही और अनदेखी के कारण उनकी मां की जान गई।
परिजनों का आरोप है कि जब भी डॉक्टर से उनकी मां के इलाज के बारे में जानकारी मांगी गई, डॉक्टर टालमटोल करते रहे। दो सप्ताह बाद बिना उचित इलाज किए मरीज को केजीएमयू, लखनऊ रेफर कर दिया गया।
समय पर इलाज न मिलने का आरोप
सुरेश कुमार ने बताया कि केजीएमयू में एडमिशन नहीं मिला, जिसके बाद वे भटकते हुए लखनऊ के एक निजी अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने बताया कि अगर समय पर ऑपरेशन हो जाता, तो शायद उनकी मां की जान बचाई जा सकती थी।
पुलिस में दी शिकायत
घटना से आहत सुरेश कुमार ने एम्स के डॉक्टर अंकित गुप्ता पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी दयानंद तिवारी को तहरीर दी। सुरेश ने न्याय की गुहार लगाई है और डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
थाना प्रभारी दयानंद तिवारी ने बताया कि सुरेश कुमार द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों की नाराजगी
मामले के सामने आने के बाद मृतक के परिजनों में नाराजगी है। उनका कहना है कि इस तरह की लापरवाही न केवल मरीजों के लिए खतरनाक है, बल्कि यह चिकित्सा क्षेत्र में कार्यरत लोगों की जिम्मेदारी पर भी सवाल खड़े करती है। प्रशासन से इस मामले में त्वरित और सख्त कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।