Raebareli Murder Case: दलित हत्याकांड में 4 और आरोपी गिरफ्तार, कांग्रेस बोली — चरमरा चुकी है कानून व्यवस्था

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के ऊंचाहार क्षेत्र में हुई दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की मॉब लिंचिंग के मामले में पुलिस ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस तरह अब तक कुल 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने मंगलवार देर रात जानकारी देते हुए बताया कि ताजा गिरफ्तार आरोपियों में शिवप्रसाद अग्रहरि, लल्ली पासी, आशीष पासी और सुरेश गुप्ता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अब तक घटना के वीडियो और अन्य साक्ष्यों के आधार पर करीब 15 लोगों की पहचान की गई है।

यह भी पढ़े - सोनभद्र में ऑनर किलिंग: झूठी शान के नाम पर भाईयों ने बहन और बहनोई की ली जान, दोनों आरोपी गिरफ्तार

एसपी ने कहा कि यह दुखद घटना किसी एक जाति विशेष की नहीं, बल्कि इसमें सवर्ण और दलित दोनों समुदायों के लोग शामिल हैं, इसलिए इस मामले को जातिगत रंग देने से बचने की जरूरत है।

कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

दलित युवक की हत्या के विरोध में मंगलवार शाम कांग्रेस पार्टी ने रायबरेली में कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, प्रभारी अविनाश पांडे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने हाथों में मोमबत्तियाँ और तिरंगा लेकर “जस्टिस फॉर हरिओम वाल्मीकि” और “दलितों को न्याय दो” जैसे नारे लगाए।

कांग्रेस नेताओं ने उठाई न्याय की मांग

अजय राय ने कहा कि रायबरेली की यह घटना बेहद शर्मनाक और अमानवीय है। एक दलित युवक को सिर्फ इसलिए पीट-पीटकर मार दिया गया क्योंकि उसने राहुल गांधी का नाम लिया।

प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने आरोप लगाया कि यह हत्या प्रदेश की चरमराई कानून व्यवस्था और दलितों के प्रति नफरत की मानसिकता को उजागर करती है।

उन्होंने मांग की कि राज्य सरकार दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे और ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाए। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि राहुल गांधी ने स्वयं पीड़ित परिवार से फोन पर बात कर न्याय का भरोसा दिलाया है।

कांग्रेस ने कहा कि पार्टी हर स्तर पर संघर्ष करेगी ताकि हरिओम वाल्मीकि के परिवार को न्याय मिल सके।

खबरें और भी हैं

Latest News

Fatehpur News: सिपाही बेटे ने संपत्ति विवाद में पिता की हत्या की, भाई घायल Fatehpur News: सिपाही बेटे ने संपत्ति विवाद में पिता की हत्या की, भाई घायल
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गौरा चुरियारा गांव में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई,...
Gorakhpur News: दो बच्चों की मां 16 वर्षीय किशोर संग लापता, सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती
देशभर में विस्तार की दिशा में बढ़ा तीन पीढ़ियों से घर-घर का भरोसेमंद नाम "अन्नपूर्णा घी"
केविनकेयर का चिक क्रेम हेयर कलर केटेगरी में प्रवेश; अजमेर में लॉन्च किया चिक क्विक क्रेम हेयर कलर
गोडे गोडे चा 2 का "बिल्लो जी" भांगड़ा ट्विस्ट के साथ पेश कर रहा पंजाबी रोमांस, हर रोमियो के लिए बन रहा है लव एंथम
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.