घर में घुसकर महिला बीएलओ की बांके से हत्या, फिर आरोपी युवक ने की आत्महत्या

रायबरेली। जिले के लालगंज क्षेत्र में शनिवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) अभियान के तहत बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) का कार्य कर रहीं ग्राम सेवक महिला की गांव के ही एक युवक ने घर में घुसकर बांके से हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी युवक ने खेत में जाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लालगंज के जगतपुर भिचकोरा गांव निवासी 45 वर्षीय राम सुमेर शनिवार को 36 वर्षीय सीमा पत्नी राजेंद्र पासवान के घर पहुंचा। किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि राम सुमेर ने बांके से सीमा के गले पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़े - पंकज चौधरी बने यूपी भाजपा अध्यक्ष, सिर सजा प्रदेश नेतृत्व का ताज

कुछ समय बाद राम सुमेर गांव के पास एक खेत में बेहोशी की हालत में मिला। ग्रामीण उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.