- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया : क्रिकेट में पियरिया, वॉलीबॉल में नरही ने हासिल किया खिताब
बलिया : क्रिकेट में पियरिया, वॉलीबॉल में नरही ने हासिल किया खिताब
बलिया : भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित 'फेफना खेल महोत्सव' के जूनियर क्रिकेट फाइनल ने पियरिया ने चवरी को 6 रन, सीनियर क्रिकेट में आशापुर ने कथरिया को 8 विकेट से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। कार्यक्रम के संयोजक पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्लेइंग किट वितरित किया। शनिवार को प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा जहां उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे।
बालिका जूनियर व सीनियर वर्ग की वॉलीबॉल प्रतियोगिता शनिवार को खेली जाएगी। शनिवार को कब्बड्डी के तीन वर्गों के फाइनल, रस्सा कस्सी के अलावा 5 किलो मीटर की दौड़ व कुश्ती की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। शुक्रवार को खेल में निर्णायक की भूमिका विनय राय, शशि प्रकाश राय, अनूप राय, मोहम्मद खुर्शीद, मोहम्मद गयासुद्दीन, कबींद्र यादव, सच्चिदानंद राय, अजय राज सिंह, चंद्रकांत राय, मोहित राय, आदि ने निभाई। इस दौरान चितबड़ागांव चेयरमैन अमरजीत सिंह, पवन कुमार राय, अंजनी राय, मोतीचंद गुप्ता, उमेश सिंह, आर्केश दुबे, मनोज राय पमपम, प्रशांत राय बंटी, विक्की सिंह, राजेश राय, रविकांत उपाध्याय, संजय पांडे, अवनीश राय, सत्यजीत राय, रामनारायण पासवान, शिकारी राय, रबिंद्र राम आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के सचिव नीरज राय ने किया।
