बलिया की बेटी अलक्ष्या सिंह ने रचा इतिहास, बनीं मिस उत्तर प्रदेश—जिले में जश्न का माहौल

बलिया : मिस उत्तर प्रदेश 2025 का ताज हासिल कर शहर के कासिम बाजार (फ्रेन्ड्स कम्प्यूटर के पास) की रहने वाली अलक्ष्या सिंह ने बलिया का मान बढ़ाया है। अलक्ष्या को मिली इस शानदार उपलब्धि से चहुंओर खुशी का माहौल है। हर कोई अलक्ष्या एवं उनके माता-पिता को बधाई दे रहा है।

बिजनेसमैन सचिन सिंह व उपाध्यक्ष (आईएचएसओ) तथा पूर्व सहायक प्रोफेसर (टीडी कॉलेज बलिया) डॉ दिवा सिंह की पुत्री अलक्ष्या की स्कूलिंग होली क्रॉस स्कूल बलिया से हुई है। फिलहाल गोयल इंस्टीट्यूट लखनऊ से Bachelors of visual arts (बीवीए) कर रही अलक्ष्या शालीनता और आत्मविश्वास के साथ काफी प्रतिभाशाली है।

यह भी पढ़े - UP : छोटे और बड़े सरकार की दरगाह पर घुसपैठियों की तलाश तेज, ताला लगाकर फरार हुए लोग

अलक्ष्या सिंह मिस उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश कलाकार संघ द्वारा लखनऊ में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अलक्ष्या ने मिस उत्तर प्रदेश 2025 का ताज अपने नाम कर अपनी खूबसूरती, शालीनता और आत्मविश्वास का लोहा मनवाया है। सफलता की बुलंदियों को छूने को दृढ़ संकल्पित अलक्ष्या ने इस बुलंदी का श्रेय ईश्वर, पिता तथा विशेष रूप से अपनी मां को दिया।

बोली- मुझे ऊंचे सपने देखना और उन्हें साकार करना मां ने सिखाया। सबसे खास श्रेय मेरे गुरु दीप सचार सर को जाता है, जिन्होंने मुझ पर तब विश्वास किया, जब मुझे संदेह था की मैं कर पाऊंगी या नहीं। लेकिन मुझे मेरे सपने को साकार करने के लिए सर ने प्रशिक्षित किया।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.