बलिया में अब तक की सबसे बड़ी मुठभेड़, आयुष यादव हत्याकांड के पांच आरोपी गिरफ्तार, चार को लगी गोली

बलिया। उभांव थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। आयुष यादव हत्याकांड में वांछित चल रहे पांच अभियुक्तों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में चार बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो चारपहिया वाहन, घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन और भारी मात्रा में अवैध असलहा बरामद किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश शुक्ला ने बताया कि रविवार तड़के करीब तीन बजे उभांव थाने की पुलिस टीम रात्रि गश्त और वांछित अभियुक्तों की तलाश में क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित बदमाश चैनपुर के पास बंधे पर मौजूद हैं। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर चेकिंग और तलाशी का प्रयास किया, तो बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग कर दी।

यह भी पढ़े - उन्नाव : तत्कालीन डीएम के तबादले के बाद फिर शहर में तान दिए गए यूनिपोल, प्रशासन की चुप्पी पर सवाल

पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें चार बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। घायल अभियुक्तों में नितिश यादव उर्फ अभयरंजन पुत्र राजमंगल यादव (निवासी नवादा, थाना भीमपुरा) के बाएं पैर में, आशीष यादव उर्फ सतीश यादव पुत्र जयप्रकाश यादव (निवासी विसुनपुर बलेसर, थाना भीमपुरा) के दाहिने पैर में, दिलीप यादव उर्फ राका पुत्र राजेंद्र यादव (निवासी कटया, थाना भीमपुरा) के दाहिने पैर में और राहुल वर्मा पुत्र विन्धयाचल प्रसाद (निवासी बेल्थरा रोड, थाना उभांव) के दाहिने पैर में गोली लगी है।

घायल बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि उनका एक साथी आनंद कुमार वर्मा पुत्र राजकुमार वर्मा (निवासी डुमरी, थाना रामपुर, जनपद मऊ) मौके से फरार हो गया था, जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कुछ ही देर में गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि इन सभी ने 13 दिसंबर को बेल्थरा रोड कस्बे में आयुष यादव की गोली मारकर हत्या की थी।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से दो चारपहिया वाहन (हारियर और ऑरा), आयुष यादव की हत्या में प्रयुक्त बाइक तथा भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। बरामद असलहों में 7.82 बोर और .32 बोर की अवैध पिस्टल, .315 बोर के तमंचे, खोखा कारतूस और जिंदा कारतूस शामिल हैं।

फिलहाल चारों घायल अभियुक्तों का इलाज सदर अस्पताल बलिया में चल रहा है। पुलिस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.