बलिया में पूर्व सैनिक संगठन ने वयोवृद्ध पूर्व सैन्य अधिकारी का बढ़ाया हौसला

बलिया : पूर्व सैनिक संगठन दुबहर के ब्लाक अध्यक्ष सूबेदार अंगद सिंह के नेतृत्व में दर्जनों पूर्व सैनिक सुजानीपुर पहुंच कर 83 वर्षीय वरिष्ठ पूर्व वायु सेना अधिकारी हरिबल्लभ तिवारी का कुशल क्षेम लिया। अपने पूर्व सैनिक साथियों को देख तिवारी साहब बेहद प्रसन्न व उत्साहित दिखे। पूर्व नौसैनिक रजनीश कुमार चौबे ने बताया कि इस कड़कड़ाती ठंड में ब्लाक के पूर्व सैनिक मुहिम चलाकर अपने वरिष्ठ पूर्व सैनिकों से मिलेंगे और उनका उत्साहवर्धन करते रहेंगे।

वायु सेना अधिकारी हरिबल्लभ तिवारी ने बताया कि आप सभी से मिलकर हमें अपार खुशी हुई। पुराने दिनों को याद कर ऐसा लगता है हमारी उम्र दो चार साल और बढ़ गई। मौके पर पूर्व सैनिक अनिल सिंह, नित्यानंद ठाकुर, हरिंदर पाण्डेय, वायु सेना अधिकारी अरुणेश पाठक, कैप्टन शिवजी गुप्ता, हरेंद्र पाण्डेय, विजय कुमार पाण्डेय, गोपाल सिंह, अर्जुन यादव, हरीश पाण्डेय, कैप्टन आरके राय, ददन यादव, राम प्रवेश पटेल इत्यादि पूर्व सैनिक मौजूद रहे।यह समारोह सौहार्द और सद्भाव के संदेश के साथ संपन्न हुआ।

यह भी पढ़े - लखनऊ : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चुनाव, नामांकन के लिए पार्टी मुख्यालय पहुंचे नेता, केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी क्यों हैं चर्चा में

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.