- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में डीएम-एसपी ने सुनी जनसमस्याएं, लापरवाही पर लेखपाल को प्रतिकूल प्रविष्टि
बलिया में डीएम-एसपी ने सुनी जनसमस्याएं, लापरवाही पर लेखपाल को प्रतिकूल प्रविष्टि
बलिया : जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने शनिवार को तहसील बांसडीह में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर फरियादियों की समस्याएं सुनीं। कार्यक्रम के दौरान राजस्व, पुलिस, भूमि विवाद, पेंशन, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, आवास सहित विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं। सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक शिकायत में विकास खंड बेरुआरबारी के ग्राम सुहवल में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया। डीएम ने बेरुआरबारी बीडीओ को निर्देशित किया कि अवैध कब्जा तत्काल हटवाया जाए तथा संबंधित भूमि को तारों से घेरकर बोर्ड लगाया जाए, जिससे आमजन को यह जानकारी रहे कि भूमि सरकारी है।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनसमस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने पुलिस से जुड़े मामलों में त्वरित कार्रवाई कर पीड़ितों को न्याय दिलाने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान कई मामलों में तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए गए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी बांसडीह, तहसीलदार, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
