बलिया में बेकाबू ट्रक का कहर, कई दुकानें क्षतिग्रस्त

बलिया : फेफना थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात रसड़ा से बलिया की ओर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर फेफना-रसड़ा रेलवे क्रासिंग के पास सड़क किनारे स्थित कई ढाबों, एक किराने की दुकान और घर के टीन शेड से टकरा गया। हादसे में सुरेश साहनी का 'राहुल ढाबा', श्रीराम यादव की चाय दुकान, चंचल यादव का किराना जनरल स्टोर, संतोष यादव और सीताराम यादव का होटल तथा अनिल की बिरयानी की दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। इसके अलावा रामनाथ यादव का मकान भी प्रभावित हुआ।

बताया जा रहा है कि घर के बाहर लगे बिजली के खंभे से टकराने के बाद ट्रक ढाबा और मकान से फंस गया। हादसे के समय एक दूसरा वाहन चालक अमित कुमार ढाबे पर खाना खा रहा था। ट्रक की टक्कर से वह घायल हो गया।ग्रामीणों ने एंबुलेंस बुलाकर उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। उधर, घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।

यह भी पढ़े - Ballia : 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य और सफल समापन

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.