- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गाज़ियाबाद
- महिला दरोगा और सिपाही रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
महिला दरोगा और सिपाही रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
गाजियाबाद। मेरठ यूनिट की एंटी करप्शन टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मुरादनगर थाना परिसर से पिंक बूथ चौकी प्रभारी महिला दरोगा और एक सिपाही को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। मामले में मोदीनगर पुलिस ने आरोपी पिंक बूथ इंचार्ज प्रिया सिंह और सिपाही शाहिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।
बताया गया कि रिश्वत की बातचीत सिपाही शाहिद के जरिए कराई जा रही थी। काफी मिन्नतों के बाद सौदा 50 हजार रुपये में तय हुआ। इसके बाद रजनीश त्यागी ने रिश्वत मांगने की शिकायत मेरठ यूनिट के एंटी करप्शन विभाग से की।
शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और रजनीश त्यागी को केमिकल लगे नोटों की गड्डी दी। जैसे ही रजनीश त्यागी मुरादनगर थाना परिसर में महिला दरोगा प्रिया सिंह और सिपाही शाहिद को 50 हजार रुपये सौंपे, मौके पर मौजूद एंटी करप्शन टीम ने दोनों को रंगे हाथ दबोच लिया।
कार्रवाई के बाद विभागीय स्तर पर दोनों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए निलंबन की प्रक्रिया पूरी की गई है। मामले की आगे की जांच जारी है।
