- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- जौनपुर
- जौनपुर खाद्यान्न घोटाला : कोटेदार गिरफ्तार, जिला पंचायत अध्यक्ष व अवर अभियंता भी आरोपी
जौनपुर खाद्यान्न घोटाला : कोटेदार गिरफ्तार, जिला पंचायत अध्यक्ष व अवर अभियंता भी आरोपी

लखनऊ। जौनपुर में वर्ष 2004-05 के खाद्यान्न घोटाले में फंसे कोटेदार को ईओडब्ल्यू वाराणसी यूनिट ने शुक्रवार देर शाम दबोच लिया। इस घोटाले में तत्कालीन जिला पंचायत अध्यक्ष और एक अवर अभियंता भी आरोपी बनाए गए हैं। ईओडब्ल्यू पहले ही जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है, जबकि अवर अभियंता की तलाश जारी है।
इन परियोजनाओं में लगे मजदूरों को भुगतान के बजाय खाद्यान्न उपलब्ध कराना था, लेकिन आरोपियों ने मजदूरों को खाद्यान्न वितरित करने के बजाय उसे बाजार में बेच दिया। इसके लिए फर्जी मस्टर रोल तैयार किए गए और असली श्रमिकों को उनका हक नहीं मिला।
इस धोखाधड़ी के मामले में वर्ष 2020 में ईओडब्ल्यू वाराणसी में एफआईआर दर्ज की गई थी। जांच में जिला पंचायत अध्यक्ष समेत तीन लोगों की भूमिका सामने आई। दोषी पाए जाने पर तत्कालीन जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई। वहीं, कोटेदार रमेश चंद्र तिवारी और अवर अभियंता फरार थे।
ईओडब्ल्यू की टीम ने शुक्रवार को कोटेदार रमेश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अवर अभियंता की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।