- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- वाराणसी
- यात्रीगण कृपया ध्यान दें: सितंबर में कई ट्रेनें रद्द, जानें पूरी लिस्ट
यात्रीगण कृपया ध्यान दें: सितंबर में कई ट्रेनें रद्द, जानें पूरी लिस्ट

वाराणसी। उत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए सितंबर माह में कई ट्रेनों को रद्द करने और कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट करने का निर्णय लिया है। पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के कारण यह बदलाव लागू किए जा रहे हैं।
रद्द की गई ट्रेनें
05194 उधमपुर–छपरा विशेष ट्रेन: 03, 10, 17 और 24 सितंबर को निरस्त।
12207 काठगोदाम–जम्मूतवी एक्सप्रेस: 09, 16, 23 और 30 सितंबर को निरस्त।
12208 जम्मूतवी–काठगोदाम एक्सप्रेस: 07, 14, 21 और 28 सितंबर को निरस्त।
12210 काठगोदाम–कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस: 08, 15, 22 और 29 सितंबर को निरस्त।
12209 कानपुर सेंट्रल–काठगोदाम एक्सप्रेस: 09, 16, 23 और 30 सितंबर को निरस्त।
14611 गाजीपुर सिटी–वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस: 05, 12, 19 और 26 सितंबर को निरस्त।
14612 वैष्णो देवी कटरा–गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस: 04, 11, 18 और 25 सितंबर को निरस्त।
शॉर्ट टर्मिनेशन / शॉर्ट ओरिजिनेशन
15097 भागलपुर–जम्मूतवी एक्सप्रेस: 04, 11 और 18 सितंबर को जम्मूतवी की जगह अंबाला कैंट पर समाप्त होगी।
15098 जम्मूतवी–भागलपुर एक्सप्रेस: 02, 09, 16 और 30 सितंबर को अंबाला कैंट से चलेगी।
12588 जम्मूतवी–गोरखपुर एक्सप्रेस: 06, 13 और 20 सितंबर को अंबाला कैंट से चलेगी।
12587 गोरखपुर–जम्मूतवी एक्सप्रेस: 08, 15 और 29 सितंबर को अंबाला कैंट पर समाप्त होगी।
यात्रियों के लिए जरूरी सूचना
रेलवे प्रशासन ने कहा है कि सुरक्षा को देखते हुए इन ट्रेनों में बदलाव किया गया है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा से पहले रेलवे की वेबसाइट या 139 हेल्पलाइन से ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक करें।