- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: बलिया DM की सख्ती, लापरवाही पर लेखपाल निलंबित, कानूनगो को प्रतिकूल प्रविष्टि, तहसीलदार
Ballia News: बलिया DM की सख्ती, लापरवाही पर लेखपाल निलंबित, कानूनगो को प्रतिकूल प्रविष्टि, तहसीलदार का वेतन कटा

बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने शनिवार को रसड़ा तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जन समस्याएं सुनीं। कार्यक्रम में अधिकतर शिकायतें भूमि विवाद, राशन, पेंशन, सड़क, बिजली और राजस्व विभाग से जुड़ी रहीं।
आलोक कुमार ने आबादी की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की। डीएम ने तत्काल लेखपाल, कानूनगो और पुलिस टीम गठित कर मौके पर जाकर कब्जा हटाने का आदेश दिया। वहीं, कैलाश (ग्राम कल्याणीपुर) ने वरासत में नाम की त्रुटि को लेकर समस्या बताई। डीएम ने लापरवाही पर कल्याणीपुर के लेखपाल अंजनी वर्मा को निलंबित कर दिया।
रसूलपुर में तालाब पर कब्जे की शिकायत पर कानूनगो गौरीशंकर यादव के असंतोषजनक उत्तर पर डीएम ने उन्हें हटाने और प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज करने के आदेश दिए। वहीं, बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर तहसीलदार निखिल शुक्ला का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 160 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 13 का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी शिकायतों का समयबद्ध और पारदर्शी निस्तारण हो, किसी भी स्थिति में पीड़ित असंतुष्ट न रहे।
उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि जनता की समस्याओं में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राजस्व संबंधी मामलों का निस्तारण राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर करेगी।
कार्यक्रम में एसडीएम रसड़ा, सीओ रसड़ा, नायब तहसीलदार, डीडीओ आनंद कुमार समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।