Prayagraj News: तांत्रिक के बहकावे में रिश्तेदार ने की 11वीं के छात्र की हत्या

प्रयागराज: प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। तांत्रिक के बहकावे में आकर एक रिश्तेदार ने 17 वर्षीय किशोर पीयूष की निर्मम हत्या कर दी। आरोपी ने उसका सिर और धड़ अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया।

आरोपी की गिरफ्तारी

डीसीपी (नगर) अभिषेक भारती ने बताया कि पुलिस ने आरोपी शरण सिंह को बुधवार रात गिरफ्तार किया। वह मृतक का दादा का भाई है। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने एक तांत्रिक के कहने पर यह हत्या की।

यह भी पढ़े - Ballia News : पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी बोले, युवा शक्ति को मंच देगा फेफना खेल महोत्सव

हत्या की वजह

दरअसल, शरण सिंह के बेटे और बेटी ने 2023 और 2024 में आत्महत्या कर ली थी। वह एक तांत्रिक के पास पहुंचा और अपने बच्चों की मौत का कारण पूछा। तांत्रिक ने उसे बताया कि असल में पीयूष की मौत होनी थी, लेकिन उसकी जगह तुम्हारे बच्चे मर गए। इसी के बाद शरण सिंह ने पीयूष को मारने की योजना बनाई।

शव की बरामदगी

मंगलवार को पीयूष के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। उसी दिन उसका धड़ नैनी औद्योगिक क्षेत्र के नाले में मिला, लेकिन सिर न मिलने से पहचान नहीं हो सकी। बुधवार को करेली के सैदपुर कछार में उसका सिर बरामद हुआ।

पीड़ित का विवरण

पीयूष सरस्वती विद्या मंदिर, करेली का छात्र था और कक्षा 11 में पढ़ता था। उसके पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। मंगलवार सुबह वह स्कूल जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन वहां पहुंचा ही नहीं। देर शाम तक घर न लौटने पर मां कामिनी देवी ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।

जांच में सामने आया कि आरोपी ने पहले पीयूष का गला काटकर सिर, हाथ और पैर अलग किए और फिर धड़ को साड़ी में लपेटकर स्कूटी से नैनी के नाले में फेंक दिया। एक स्थानीय महिला ने आरोपी को शव ठिकाने लगाते देखा और पुलिस को सूचना दी, जिसके आधार पर उसकी गिरफ्तारी हुई।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.