Ballia News: बीएसए मनीष कुमार सिंह के चाचा का निधन, शिक्षकों ने जताया शोक

बलिया। बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह के चाचा और आजमगढ़ जनपद के मार्टीनगंज ब्लॉक स्थित सुन्दरपुर कैथौली गांव के ग्राम प्रधान शरद कुमार सिंह का हाल ही में हृदयगति रुकने से निधन हो गया। वे लगभग 64 वर्ष के थे और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में इंस्पेक्टर पद से सेवानिवृत्त थे।

निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का बीएसए के पैतृक आवास, सुन्दरपुर कैथौली, पहुंचना जारी है। इस दौरान टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) के जिला मीडिया प्रभारी सतीश मेहता, प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रांतीय संयुक्त मंत्री अखिलेश पांडे और जिलाध्यक्ष पंकज सिंह सहित कई लोगों ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की।

यह भी पढ़े - बलिया में गंगा का कहर: खतरे का निशान पार, दुबेछपरा में कटान से दहशत

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.