- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News : सेनानी आश्रित प्रमाण पत्र व पेंशन पर DM का सख्त निर्देश
Ballia News : सेनानी आश्रित प्रमाण पत्र व पेंशन पर DM का सख्त निर्देश

बलिया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को प्रमाण पत्र और पेंशन जारी करने के मामलों की समीक्षा को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में आवेदनकर्ताओं की स्थिति, दस्तावेजों की जांच और पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर विशेष चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि
- प्रत्येक आवेदन पत्र के साथ शपथ पत्र अनिवार्य होगा।
- प्रमाण पत्र की प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता रखी जाए।
- एक बार जारी हुए प्रमाण पत्र को दोबारा जारी नहीं किया जाएगा।
- गलत तरीके से जारी होने पर जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि आश्रितों को प्रमाण पत्र तभी मिलेगा जब यह साबित हो कि संबंधित व्यक्ति को सेनानी कब घोषित किया गया और पेंशन कब स्वीकृत हुई। डीएम ने एडीएम अनिल कुमार गुप्ता को निर्देश दिए कि सभी दस्तावेजों की सख्ती से जांच की जाए और केवल उन्हीं परिवारों को लाभ मिले जिनके कागजात पूरी तरह से सही पाए जाएं।
बैठक में एडीएम अनिल कुमार गुप्ता, सीआरओ त्रिभुवन सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी समेत सभी एसडीएम और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन उपस्थित रहे।