Prayagraj News: पुलिस हिरासत में चौकीदार की मौत, परिजनों ने लगाया उत्पीड़न का आरोप

प्रयागराज। गंगानगर जोन के नवाबगंज थाना क्षेत्र में पुलिस हिरासत के दौरान एक चौकीदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान बुधौना गांव निवासी हीरालाल के रूप में हुई है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान उत्पीड़न किया गया, जिससे उनकी मौत हुई। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

डीसीपी गंगानगर जोन कुलदीप सिंह गुनावत के अनुसार, हीरालाल को 25 मई को हुए एक चोरी के मामले में पूछताछ के लिए नवाबगंज थाना लाया गया था। थाने में ही उसका ब्लड प्रेशर अचानक गिर गया, जिसके बाद उसे सीएचसी नवाबगंज भेजा गया। बाद में सीने में दर्द की शिकायत पर एसआरएन अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई। उस समय उसका भाई श्यामलाल भी साथ मौजूद था।

यह भी पढ़े - Azamgarh News : प्रेम विवाह में बाधा बनी दीवार, प्रेमी युगल ने एक ही दुपट्टे से लगाई फांसी, पेड़ से लटकते मिले शव

डीसीपी ने बताया कि शव का पंचनामा मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जिसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है।

गौरतलब है कि 25 मई को बुधौना गांव के एक मकान में चोरी हुई थी, जहां हीरालाल चौकीदार के रूप में तैनात था। मकान मालिक की शिकायत पर 26 मई को एफआईआर दर्ज की गई, और चोरी के संदेह में हीरालाल को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.