Prayagraj News: बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं से बदल रही सरकारी स्कूलों की तस्वीर, डिप्टी सीएम ने की सराहना

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि योगी सरकार के कार्यकाल में प्रदेश के बेसिक स्कूलों की तस्वीर तेजी से बदल रही है। वह प्रयागराज में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे, जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग की विभिन्न महत्वपूर्ण शैक्षिक योजनाओं का शुभारंभ और लोकार्पण किया गया।

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण भारत मिशन, अलंकार योजना और अभ्युदय योजना जैसी पहलों ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों और अन्य बेसिक स्कूलों को बेहतर सुविधाओं से सुसज्जित किया है। राज्य के सभी 75 जिलों में इन योजनाओं को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े - Prayagraj News: पुलिस हिरासत में चौकीदार की मौत, परिजनों ने लगाया उत्पीड़न का आरोप

डिप्टी सीएम ने कहा कि पहले जहां लोग अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेजने से कतराते थे, आज वहीं निजी स्कूलों से नाम कटवाकर बड़ी संख्या में अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों में करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास, फर्नीचर, स्वच्छ शौचालय, बाउंड्री वॉल और हरियाली की उचित व्यवस्था की गई है, जिसके लिए उन्होंने शिक्षकों को बधाई भी दी।

डिप्टी सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य तय किया है। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले वर्ष में ही भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और जल्दी ही तीसरी अर्थव्यवस्था भी बन जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि भारत शिक्षित, सशक्त और सामरिक महाशक्ति बनेगा और विश्व गुरु के रूप में उभरेगा।

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में राज्यव्यापी कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया, जिसका सीधा प्रसारण प्रयागराज के जिला पंचायत सभागार में किया गया।

इस अवसर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी के लगभग चार वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का लोकार्पण किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से की गई।

उत्कृष्ट कार्यों के लिए शिक्षकों का सम्मान

प्रभाशंकर शर्मा, सहायक अध्यापक, कम्पोजिट विद्यालय घाटमपुर (कौड़िहार-1) — स्मार्ट क्लास संचालन के लिए

श्रीमती आभा, प्रधानाध्यापिका, पालपुर चाका — डिजिटल लाइब्रेरी के लिए

आशा देवी, यूपीएस थरवई, सोरांव — टेबलेट वितरण

रूशदा नाहिद, यूपीएस खेस्का, करछना — समर कैंप संचालन

क्षमाशंकर पाण्डेय, बीईओ कौड़िहार — निपुण विकास खंड में कार्य

गरिमा मेहरोत्रा, प्रधानाध्यापिका, प्राथमिक विद्यालय मलाकहरहर 1 — निपुण स्कूल संचालन के लिए

कार्यक्रम में मंडलायुक्त, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायकगण और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.