- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- प्रयागराज
- Prayagraj News: कई श्रद्धालु घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, पीएम मोदी ने सीएम योगी से की बातचीत, अखाड़ा...
Prayagraj News: कई श्रद्धालु घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, पीएम मोदी ने सीएम योगी से की बातचीत, अखाड़ा परिषद ने अमृत स्नान किया रद्द

प्रयागराज। मौनी अमावस्या के अवसर पर महाकुंभ का दूसरा अमृत स्नान आज निर्धारित था, जिसमें 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना थी। लेकिन इससे पहले संगम तट पर भगदड़ मच गई, जिससे कई श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को तुरंत महाकुंभ नगर के केंद्रीय अस्पताल और प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया।
50 से अधिक एंबुलेंस राहत कार्य में जुटीं
घटना की सूचना मिलते ही 50 से अधिक एंबुलेंस संगम तट पर पहुंचीं और घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया। लगभग दो दर्जन से अधिक घायलों का इलाज मेला परिसर के केंद्रीय अस्पताल में किया जा रहा है, जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को प्रयागराज के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल रेफर किया गया है। प्रशासन का कहना है कि अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और श्रद्धालुओं से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है।
पीएम मोदी ने की सीएम योगी से बातचीत
भगदड़ की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की। उन्होंने घटना की पूरी समीक्षा की और घायलों को तत्काल हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
अखाड़ा परिषद ने रद्द किया अमृत स्नान
महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने घोषणा की कि सभी 13 अखाड़ों ने जनहित को ध्यान में रखते हुए मौनी अमावस्या पर अपना अमृत स्नान रद्द कर दिया है। उन्होंने कहा कि भीड़ की सुरक्षा और किसी अन्य अप्रिय घटना से बचने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
प्रशासन और सुरक्षाबल स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हैं, श्रद्धालुओं को धैर्य बनाए रखने की अपील की जा रही है।