बलिया : शहीद विनोद राय की श्रद्धांजलि सभा और तिरंगा यात्रा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी — उपेंद्र तिवारी

Ballia News। फेफना विधानसभा के नरही में 12 अगस्त को होने वाली शहीद विनोद राय की श्रद्धांजलि सभा एवं तिरंगा यात्रा को ऐतिहासिक स्वरूप देने के लिए पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने व्यापक जनसंपर्क अभियान शुरू किया है। उन्होंने दर्जनों गांवों में सभा और चौपाल कर लोगों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की।

शुक्रवार को उन्होंने कुर्थिया, शेरवा कला, पचखोरा, नगर पंचायत रतसर, बहादुरपुर कारी, नूरपुर, तपनी समेत कई गांवों में नुक्कड़ सभाएं कीं। तपनी गांव में सोनू सिंह के आवास पर आयोजित सभा में पूर्व मंत्री ने बताया कि कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मुख्य अतिथि होंगे। साथ ही, सुभासपा के प्रमुख महासचिव डॉ. अरविंद राजभर, प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय और मंत्री दानिश आजाद अंसारी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश पदाधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

यह भी पढ़े - Flood in Ballia : बाढ़ पीड़ितों के बीच सपा विधायक ने बांटे तिरपाल, लिया हालचाल

उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मान उनकी प्राथमिकता है और मोदी-योगी की डबल इंजन सरकार सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर काम कर रही है। सभा में उपेंद्र नाथ पांडेय, विजय गुप्ता, टुनटुन उपाध्याय, उमेश सिंह, देवेंद्र गिरी, बृजनाथ सिंह, सच्चिदानंद सिंह, शमीम अंसारी, विजय वर्मा, देवेंद्र यादव, रमाशंकर सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.